पास की ट्रेन चलने पर अपनी ट्रेन चलती हुई क्यों लगती है?
गति प्रेरण के कारण ऐसा प्रतीत होता है। गति प्रेरण के अनुसार खड़ी हुई बस या ट्रेन में बैठे यात्री पास खड़ी दूसरी ट्रेन या बस के चलते हुये देखते है तो उन्हें अपनी ट्रेन या बस विपरीत दिशा में चलती हुई लगती है।