जो भार पूरी ताकत लगाने पर भी नहीं उठता वही घिरनियों की मदद से आराम से कैसे उठ जाता है?
जो भार पूरी ताकत लगाने पर भी नहीं उठता वही घिरनियों की मदद से बड़े आराम से उठ जाता है क्योंकि घिरनियों के प्रयोग से घर्षण बल का मान कम हो जाता है जिससे व्यक्ति को कम ताकत लगानी पड़ती है तथा व्यक्ति कम ताकत से भी भारी वजन को आराम से खिसका लेता है।