एक कार तथा ट्रक दोनों बराबर वेग से चल रहे हैं। इनमें से किसे रोकने के लिए अधिक बल की आवश्यकता होगी?
संवेग, वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग के गुणफल के बराबर होता है। चूँकि कार व ट्रक का वेग बराबर है किन्तु ट्रक का द्रव्यमान, कार की तुलना में अधिक है अतः ट्रक का संवेग, कार की तुलना में बहुत अधिक होगा,अतः संवेग के विपरीत ट्रक को रोकने के लिये अधिक बल की आवश्यकता होगी।