लौह स्तम्भ पर जंग क्यों नहीं लगता है?
दिल्ली के महरोली में स्थित लौह स्तम्भ पर जंग नहीं लगता क्योंकि इस स्तम्भ में फॉस्फोरस की अधिकता (0.114%) है एवं सल्फर की नगण्यता (0.006%)है, जिससे इसमें कोई खराबी नहीं होती है| साथ ही मैंगनीज डाइऑक्साइड का लेप होने से इस पर जंग नहीं लगता है।