समुद्र का पानी स्वाद में खारा क्यों लगता है?
समुद्र में नदियों का पानी आता है, जिसमे बहुत से लवण मिले होते हैं| गर्मी के कारण समुद्र का जल वाष्प में बदलता रहता है, परन्तु लवण समुद्र में ही रह जाते है| इस कारण समुद्र के पानी में सोडियम क्लोराइड अधिक मात्रा में घुला रहता है। इसी लवण की उपस्थिति के कारण समुद्र का पानी खारा लगता है।