राजस्थान करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण जानकारी : 2 अप्रैल 2018
सूरज से शक्ति लेगा रेलवे, जंक्शन पर लगा प्लांट
कोटा . रेलवे की ऊर्जा नीति के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में एक मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस कार्य के पूरा होते ही कोटा जंक्शन, डीआरएम कार्यालय और अन्य दफ्तरों में बिजली सोलर प्लांट से ही मिल जाएगी। इसके अलावा बची बिजली को राजस्थान सरकार की बिजली कंपनी को आपूर्ति की जा सकेगी। निजी फर्म 25 साल तक सौर ऊर्जा प्लांट की देखभाल करेगी।
रेलवे इससे बिजली खरीदेगा। इसके बाद इसे रेलवे को सुपुर्द कर दिया जाएगा। कोटा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म एक और एक-ए के टीन शेड के ऊपर सौलर प्लांट लगाया गया है। रेलवे के अन्य भवनों पर भी सौर ऊर्जा उत्पादन करने के संयंत्र लगाए गए हैं।
बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए तैयारियां शुरू
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 14 अप्रेल को बिड़ला सभागार में मुख्य समारोह होगा। इसको लेकर शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी महान्ति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के आयोजन को लेकर विभागों को आपसी समन्वय से कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। महान्ति ने कहा कि समारोह में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। साथ ही सामाजिक संगठनों की व्यापक भागीदारी भी होनी चाहिए। बाबा साहब की जंयती को भव्यता के साथ मनाया जाना चाहिए। इस समारोह में अम्बेडकर छात्रावास के विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी भी रखी जाएगी।
प्रदेश में बना बाल मैत्री आदर्श पुलिस थाना
धौलपुर में बाल मैत्री आदर्श पुलिस थाना सदर बनाया गया है। दरअसल, यहां के सदर पोलिवे थाने का नाम बदलकर बाल मैत्री आदर्श पुलिस थाना रखा गया है। इसका उद्घाटन राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह आईपीएस ने किया।
चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के लिए आज धौलपुर का सदर थाना उदाहरण बन गया है, थानों में बच्चों को अपनी बात कहने में भय लगने की स्थिति में बच्चों को संरक्षित, सुरक्षित, ओर मैत्री पूर्ण वातावरण बनाने की दिशा में चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस थाना बनाया गया है, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन में स्थानीय संस्था के माध्यम से इस केंद्र का निर्माण करवाया गया है,जिसमे कार्यरत बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को भी प्रशिक्षित करके बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित क़ानूनो की जानकारी भी दी गई ।